Tech | Hindi | Cricket | World | Health | South | India | Cities | Movies
Shah Rukh Khan Deepika Sizzling Chemistry In New Pathaan Song Jhoome Jo Pathaan | ‘पठान’ के दूसरे गाने में भी दिखा दीपिका और शाहरुख का कातिलाना अंदाज़, तस्वीरें हैं गवाह
Shah Rukh Khan Film Pathaan New Song: फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद अब फिल्म का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज किया गया है. गाने में शाहरुख खान और दीपिका की शानदार कैमिस्ट्री दिख रही है.
पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ के बाद नया गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज किया गया है. गाने में शाहरुख और दीपिका से नजरें नहीं हट रही हैं.
‘झूमे जो पठान’ जैसे गाने के बोल है, वैसा ही गाने का स्क्रीन प्ले भी है. यानी गाने में पठान यानी शाहरुख खान जमकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
गाने में शाहरुख और दीपिका को ताल से ताल मिलाकर डांस करते दिख रहे हैं.
झूमे जो पठान गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है. अरिजीत इससे पहले भी शाहरुख के लिए गाने गा चुके हैं.
‘बेशरम रंग’ गाने में भगवा बिकिवी पर विवाद के बाद इस गाने में दीपिका का लुक काफी अलग है, दीपिका का ग्लैमरस अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.
‘झूमे जो पठान’ गाने में एक बार फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी शानदार लग रही है. दोनों ने कई रोमांटिक पोज दिए हैं.
वहीं बात करें शाहरुख खान की तो गाने में शाहरुख का वही बांहें फैलाने वाला अंदाज कई बार दिखा है. शाहरुख के 6 पैक एब्स भी साफ दिख रहे हैं.
ब्लैक ड्रेस में दीपिका काफी हॉट लग रही हैं. पठान में दीपिका काफी बोल्ड और बिंदास लुक में नज़र आ रही हैं.