Tech | Hindi | Cricket | World | Health | South | India | Cities | Movies
Nayantara Birthday: Nayamtara Was Madly In Love With Prabhudeva, Took A Big Step | Nayantara Birthday: प्रभुदेवा के प्यार में पागल थीं नयनतारा, उठा लिया था बड़ा कदम
साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 1984 में तिरुवल्ला में हुआ था. नयनतारा अपनी निजी जिंदगी के चलते हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
TV9 Bharatvarsh | Edited By: स्वीटी गौर
Updated on: Nov 18, 2022, 9:09 AM IST
साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. (Twitter: @NayantharaU)
नयनतारा ने डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग शादी करने के बाद ये ऐलान किया था कि वो सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं. (Twitter: @NayantharaU)
नयनतारा अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं. अपने पति और परिवार के साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (Twitter: @NayantharaU)
लेकिन एक वक्त ऐसा था कि नयनतारा डायरेक्टर प्रभुदेवा के प्यार में पागल थीं. वो उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थीं. (Twitter: @NayantharaU)
माना जाता है कि एक्ट्रेस ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए उनकी पत्नी लता को रिश्वत तक दे डाली थी. ताकि वो उनकी जिंदगी से दूर चली जाएं. (Twitter: @NayantharaU)