क्या आप जानते है कि टी बैग की चाय आपकी जान के लिए खतरा बन सकती है. एक रिसर्च में इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है. चलिए आपको बताते हैं टी बैग से होने वाले नुकसानों के बारे में…

Image Credit source: Freepik
चाय के एक कप से दिन की शुरुआत करना अमूमन हर किसी की आदत है. ये हमारे ऊपर इस कदर हावी होती है कि कभी-कभी इसे न पीया जाए, तो सिरदर्द तक शुरू हो जाता है. चाय को पीने का तरीका भी अलग-अलग है. कोई दूध वाली चाय पीता है, तो कोई ब्लैक टी. इसके अलावा कुछ लोग टी बैग वाली ड्रिंक के आदी होते हैं. क्या आप जानते है कि टी बैग की चाय आपकी जान के लिए खतरा बन सकती है. एक रिसर्च में इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है. हालांकि टी बैग के नुकसानों के बारे में पहले भी कई शोध या रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. चलिए आपको बताते हैं टी बैग से होने वाले नुकसानों के बारे में…
क्या टी बैग में प्लास्टिक का होता है इस्तेमाल
मॉन्ट्रियल में मैकगिल यूनिवर्सिटी के कई शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि प्लास्टिक की टी बैग से चाय के कप में कई हानिकारक उत्पादों को मिला जाते हैं. रिसर्च के मुताबिक करीब 5 मिमी से कम के प्लास्टिक टी बैग को अगर कुछ देर के लिए भी गर्म पानी में रखा जाए, इसमें से कई माइक्रोप्लास्टिक्स और नैनोप्लास्टिक्स चाय के कप में मिल जाते हैं. ये हानिकारक पदार्थ गर्म पानी के संपर्क में आते हैं और हो सकता है कि ये किसी को कैंसर का मरीज भी बना दे.
टी बैग को इस केमिकल से किया जाता है तैयार!
दरअसल, इस बैग को एक तरह के केमिकल से तैयार किया जाता है, जिसे एपिक्लोरोहाइड्रिन के नाम से जाना जाता है. रिसर्च के मुताबिक बैग का पेपर पानी में घुल न जाए, इसलिए इसमें इस केमिकल का यूज किया जाता है. ये केमिकल पानी में मिल जाता है और इससे कार्सिनोजेनिक या कैंसर बॉडी में पैदा हो सकता है. प्रॉफिट के चक्कर में सेहत के साथ इस खिलवाड़ का व्यापार आज काफी बड़ा हुआ है. इससे महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे पीसीओडी और इनफर्टिलिटी तक की प्रॉब्लम हो सकती है.
इन ऑप्शन को चुनें
अगर आप सुबह-सुबह इस तरह की ड्रिंक से दिन की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको टी बैग की जगह चाय का पाउडर या पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको मार्केट में आसानी से इस तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. इस तरह आपकी क्रेविंग भी शांत होगी और आप अपनी सेहत का भी ध्यान रख पाएंगे.