गुजरात का चुनावी घमासान बहुत दिलचस्प हो गया है.एक-एक सीट पर जीत के लिए पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है.गुजरात में जिन विधानसभा सीटों को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहां भी इस बार विपक्ष ने केसरिया किले को ढहाने की पूरी तैयारी कर रखी है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. भरूच सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो गया है. भरूच में बीजेपी को तीन दशकों से कोई नहीं हरा पाया है. भरूच सीट चुनावी पंडितों के लिए भी एक पहेली रही है.कि आखिर यहां बीजेपी क्यों नहीं हारती है. भरूच में इस बार क्या होगा…इस पर वहां के निर्णायक मुस्लिम वोटर्स ने खुलकर अपनी बात रखी. बता दें कि यहां प्रदेश में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. राज्य में 182 सीटों पर चुनाव होना है.