आज के दौर की भागदौड़ भरी जिंदगी में परेशानियां ही इतनी हैं कि हंसना और हंसाना काफी मुश्किल भरा टास्क हो गया है. इसी वजह से आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार फनी जोक्स.
TV9 Bharatvarsh | Edited By: आयुष कुमार
Updated on: Nov 17, 2022, 6:49 PM IST
हमारी सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए इंसान को नियमित तौर पर हंसना जरूर चाहिए.ऐसा इसलिए, क्योंकि हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अगर हम हंसते और मुस्कुराते रहते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं. हम कहीं पर भी हंस सकते हैं. काॅमेडी फिल्म, मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसाने में हमारी मदद करते हैं. आपको हंसाने के लिए लाए है मजेदार जोक्स
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई… कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी – कौन सा फायदा? पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
टिंकू- भाई तुझे जीवन में क्या चाहिए? मंटू- ढेर सारा पैसा. टिंकू- पैसे को साइड में रख दे, अब बता. मंटू- साइड में रखा हुआ पैसा.
गोलू- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गर्म हो सकता है? गर्लफ्रेंड – हां ज़रूर, क्यों नहीं, जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं…
मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी? राम – परेशानी के कारण मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें? राम – मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे…