फॉरेंसिक टीम के PRO संजीव गुप्ता ने कहा कि आरोपी आफताब के फ्लैट से फॉरेंसिक से जुड़े हुए प्रमाण (Evidence) मिले हैं. गुप्ता ने कहा कि मौके से मिले हड्डियों की जांच जारी है. ब्लड स्पॉट पता करने के लिए बेंजीन टेस्ट किया जाएगा.
श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस हर दिन हत्या की कड़ियों को जोड़ रही है. इस क्रम में फॉरेंसिक टीम हत्या से जुड़े साक्ष्य दिल्ली पुलिस को सौंप दिए हैं. FSL के PRO संजीव गुप्ता ने कहा कि आरोपी आफताब के फ्लैट से फॉरेंसिक से जुड़े हुए प्रमाण (Evidence) मिले हैं. गुप्ता ने कहा कि मौके से मिले हड्डियों की जांच जारी है. ब्लड स्पॉट पता करने के लिए बेंजीन टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीम जांच कर रही है. गुप्ता ने बताया कि FSL की टीम मौके पर पहुंची थी जिसके बाद एविडेंस दिल्ली पुलिस को दे दिया गया है. मौके से हड्डियों के पार्ट्स भी मिले हैं. जिनकी जांच जारी है.