जोधपुर में बस स्टैंड के पास खड़ी बस में अचानक आग लग जाने के चलते अफरातफरी मच गई. मामला शहर के निजी बस स्टॉप कालवी प्याऊ का है.
राजस्थान (Rajsthan) के जोधपुर में बर्निंग बस को देखकर लोग घबरा गए. दरअसल जोधपुर में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई जिसे देख लोगों के हाथ पांव फुल गए. मामला शहर के निजी बस स्टॉप कालवी प्याऊ का है. अचानक आग लगने के बाद बस अचानक चलने लगी. आसपास मौजूद लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की पर हर कोशिश नाकाम रही. और आग की लपटों से घिरी बस खुद चलते चलते सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर रूक गई. इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.